MLA Rais Sheikh

Loading

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से ठप पड़ी महानगरपालिका एवं नगरपालिका की सभा शुरु करने की मांग समाजवादी पार्टी के विधायक एवं मुंबई मनपा में पार्टी के गुट नेता रईस शेख ने की है. इस संदर्भ में शेख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है.

  मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक शेख ने कहा है कि मंत्री अपने विभागों की बैठकें कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मनपा अधिकारी बैठकें कर रहे हैं, लेकिन मनपा की आम सभा एवं विभिन्न समितियों की बैठक नहीं हो रही है.प्रशासन के मनमानी निर्णय लेने से भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

शासन स्तर से निर्देश जारी किया जाय

इस संदर्भ में मुंबई के महापौर एवं आयुक्त से पत्र व्यवहार किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है.मनपा एवं नगरपालिकाओं के पास बड़े बड़े सभागृह हैं,जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक की जा सकती है.शेख ने मुख्यमंत्री ठाकरे से मांग की है कि राज्य की सभी महानगरपालिकाओं एवं नगरपालिकाओं की बैठक शुरु करने बाबत शासन स्तर से निर्देश जारी किया जाय.