सोमवार से वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल

Loading

मुंबई. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की गई कोविड शील्ड वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल सोमवार से केईएम असप्ताल में शुरू हो जाएगा. इस चरण में भी पहली डोज ले चुके वालंटियर्स को दुबारा वैक्सीन का टीका दिया जाएगा.

कोविड वैक्सीन के 2 और 3 चरण के लिए आईसीएमआर ने मनपा के केईएम और नायर अस्पताल का चयन किया था. 26 सितंबर को केईएम अस्पताल में दूसरे चरण का ट्रायल शुरू किया गया था. अस्पताल ने दूसरे चरण में 20 से 45 उम्र के 100 वालंटियर्स को वैक्सीन का टीका लगाया था. अब लगभग एक महीने बाद उक्त वालंटियर्स को दुबारा टीका लगाए जाने की बात केईएम अस्पताल के डीन डॉ. हेमंत देशमुख ने कही. उन्होंने बताया कि सोमवार से हम तीसरे चरण का ट्रायल शुरू कर देंगे.