यहां भी होगी कोरोना बंधन से रक्षा

Loading

  • 366 बेड के कोविड हेल्थकेयर सेंटर का लोकार्पण सोमवार को

भायंदर. रक्षाबंधन के पावन दिन पर भाइयों के साथ ही बहनों के स्वास्थ्य,सुखमय और दीर्घायु जीवन के लिए मीरा-भायंदर में दो जगहों पर 366 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर शुरू होगा,जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सोमवार को करेंगे.शुक्रवार को क्षेत्र के शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने नवनिर्मित अस्पतालों का जायजा लिया.

 शहर में तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए नए अस्थाई अस्पताल बनाने की जरूरत थी.जनप्रतिनिधियों के सुझाव के बाद इंद्रलोक क्षेत्र में स्थित प्रमोद महाजन हॉल व मीना ताई मंडी में कोविड अस्पताल बनाने की प्रक्रिया मई में शुरू हो गई थी.प्रमोद महाजन हॉल में 206 बेड तथा मीनाताई ठाकरे मंडी की इमारत में 160 बेड का जरूरी सुविधा सहित डेडिकेटेड कोविड़ हेल्थ सेंटर चालू होने जा रहा है.यहांं पर ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड भी बनाया गया है,ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की नौबत न आये.इस आशय की जानकारी प्रताप सरनाईक ने दी.उन्होंने बताया कि चार वेंटिलेटर आईसीयू बेड भी है.इन अस्पतालों को राज्य सरकार व म्हाडा के संयुक्त सहयोग से तैयार किया गया है.यहांं पर मरीजों का मुफ्त इलाज होगा और मीरा-भायंदर मनपा के मार्फ़त से उन्हें चाय,नास्ता,भोजन दिया जाएगा.