प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    मुंबई: मुंबई पुलिस ने शनिवार को नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की कथित रूप से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उन्हें उत्तर प्रदेश के नोएडा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

    एक अधिकारी ने बताया कि, दक्षिण मुंबई के एक निवासी द्वारा 1.38 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने नोएडा से चलाए जा रहे एक कॉल सेंटर पर छापा मारा था।शिकायत के आधार पर उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को प्रतिष्ठित नौकरी पोर्टल का प्रतिनिधि बताकर उन्हें कॉल किया और एक बड़े बैंक में नौकरी दिलाने का वादा किया।

    जानकरी के अनुसार, कॉल करने वाले के कहने पर शिकायतकर्ता ने 12 से 22 अप्रैल के बीच सर्विस चार्ज और अन्य शुल्क के रूप में 1.38 लाख रुपये जमा किए। शिकायतकर्ता से पैसे लेने के बाद आरोपी ने उनके कॉल लेने बंद कर दिए, जिसके बाद इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि शिकायकर्ता को नोएडा में स्थित एक कॉल सेंटर से फोन कॉल आते थे।

    छापे में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कैलाशचंद रामचंद (29), सतीश कुमार कल्याण सिंह (27) और गीता तेजवीर सिंह (27) के रूप में हुई है। छापे में पुलिस ने 14 मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड, तीन लैपटॉप, बैंक के 14 फर्जी पत्र और अन्य सामग्री बरामद की है।

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपियों को मुंबई लाकर अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें नौ अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।(एजेंसी)