प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

अति खतरनाक इमारतों को लेकर हरकत में मनपा

नालासोपारा. अन्य शहरों में जर्जर इमारतों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए वसई-विरार मनपा भी हरकत में आई है. इसके मद्देनजर मनपा की ओर से सभी प्रभाग क्षेत्र स्थित खतरनाक व अति खतरनाक इमारतों को चिन्हित कर उसे नोटिस जारी करने के साथ ही उस पर तोड़ू कार्रवाई करनी शुरू की गई है.

वसई- विरार शहर मनपा के प्रभाग समिति बी क्षेत्र में अब तक 21 अति खतरनाक इमारतों को नोटिस जारी की गई है.इनमें 19 इमारतों पर तोड़ू कार्रवाई की जा चुकी है. मनपा के प्रभाग समिति बी के प्रभारी सहायक आयुक्त विजय पाटिल ने बताया कि क्षेत्र की कुल 21 इमारतों को नोटिस दी गई थी.इसमें 19 पर तोड़ू कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं विरार में विशार बिला और प्रगति नगर में साई दर्शन पर स्टे होने के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकी है.