नायर में भी शुरू हुआ ट्रायल

Loading

  • 3 वालंटियर्स को वैक्सीन का डोज

मुंबई. केईएम के बाद अब मनपा के नायर अस्पताल में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है. सोमवार को 3 वालंटियर्स को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया गया. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 20 वालंटियर्स अभी वैक्सीन लेने के लिए फिट पाए गए हैं.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित और पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन के फेज 2 और फेज 3 के ट्रायल मुंबई के दोनों अस्पताल में शुरू हो चुका है. बीते शनिवार को केईएम अस्पताल में 3 वालंटियर्स को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. इसी कड़ी में सोमवार को मनपा के नायर अस्पताल में भी 3 वालंटियर्स को इंजेक्शन दिया गया.

 6 महीने तक नजर रखी जाएगी

मनपा के प्रमुख अस्पतालों के निदेशक और नायर अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भारमल ने बताया कि आज हमने पहले 3 वालंटियर्स को सफलतापूर्वक वैक्सीन दे दी है. उन्हें कुछ समय के लिए अस्पताल में रखा गया उसके बाद छोड़ दिया. फिलहाल 17 वालंटियर्स जिनकी आरटीपीसीआर और एंटीबॉडी टेस्ट निगेटिव आई है, उन्हें भी आने वाले दिनों में वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीन देने के बाद वालंटियर्स के स्वास्थ्य पर 6 महीने तक नजर रखी जाएगी.