File Photo
File Photo

Loading

मुंबई. पश्चिम रेलवे ने लॉकडाउन के मद्देनज़र अत्यावश्यक वस्तुओं के परिवहन के साथ-साथ दवाइयों एवं मेडिकल सामग्री के लिए 2 और पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. पार्सल स्पेशल ट्रेनें पालनपुर एवं सालचपरा, देवास और राजेंद्र नगर के बीच चलेंगी.

ट्रेन नं 00909 पालनपुर-सालचपरा पार्सल स्पेशल ट्रेन 29 मई को पालनपुर से 23 बजे चलेगी और 1 जून को 5.30 बजे सालचपरा पहुंचेगी. ट्रेन नं. 00910 सालचपरा – पालनपुर पार्सल स्पेशल ट्रेन 1 जून को 22 बजे सालचपरा से रवाना होगी और 4 जून को 6.20 बजे पालनपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, यमुना ब्रिज आगरा, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र,सोनपुर,कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोंगाईगांव, चांगसारी,न्यू गुवाहाटी, लुमडिंग और बदरपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

ट्रेन नंबर 00976 राजेंद्र नगर-देवास पार्सल स्पेशल ट्रेन राजेंद्र नगर से 30 मई को 18 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.25 बजे देवास पहुंचेगी.यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बीना, कटनी, प्रयागराज छेवकी और पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी. 

कुछ सेवाओं को रद्द कर दिया गया 

कुछ रेल मार्गों पर पार्सल विशेष रेलगाड़ियों के अपेक्षा से कम उपयोग के कारण कुछ सेवाओं को रद्द कर दिया गया है. उनमें 30 मई को छूटने वाली ट्रेन नं 00924 भुज – दादर स्पेशल, 29 मई को छूटने वाली ट्रेन नंबर 00925 दादर-भुज स्पेशल, 29 और 31 मई, को छूटने वाली ट्रेन नंबर 00911 मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर स्पेशल तथा 31 मई और 2 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 00912 फिरोजपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.