फिर हुई उद्धव और पवार की मीटिंग, तूफान से हुई तबाही पर चर्चा

Loading

मुंबई. तूफान से प्रभावित रायगड़ जिले के अलीबाग इलाके का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार के किंगमेकर शरद पवार के बीच एक बार फिर बैठक हुई. दोनों नेताओं के बीच यह यह बैठक सीएम ठाकरे के मुख्यमंत्री निवास वर्षा पर हुई. हाल के दिनों में यह तीसरा मौका है, जब सीएम ठाकरे और शरद पवार ने गुप्त मंत्रणा की है. 

सीएम के करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच 3 जून को आए तूफान से हुई तबाही के अलावा राज्य में कोरोना संकट से निपटने को लेकर चर्चा हुई है. पवार ने तूफान से रायगड़, रत्नागिरी व पुणे समेत अन्य जिलों में हुए नुकसान से उबरने के लिए प्रभावित लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. कोंकण में  फल बगान से जुड़े किसानों को मदद करने को कहा गया है. हाल ही में पवार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी, जिसके बाद सरकार के भविष्य को लेकर कई तरह की राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि बाद में पवार ने साफ किया था कि सरकार पर कोई संकट नहीं है.