UPSC की परीक्षा में महाराष्ट्र के युवाओं ने दिखाया दम

Loading

  • 50 से अधिक प्रत्याशी सफल

मुंबई. यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) द्वारा ली गई सिविल सर्विस परीक्षा में महाराष्ट्र के युवाओं ने अपना दम-खम दिखाया है. यूपीएससी ने 2019 में ली गई परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया, जिसमें राज्य के 50 से अधिक प्रत्याशी सफल हुए हैं. इसी के साथ राज्य की नेहा भोसले ने टॉप 15 में जगह बनाई है.

सिविल सर्विस की परीक्षा में देशभर से कुल 829 प्रत्यशी पास हुए हैं, जिसमें से 39 प्रत्याशी मराठी भाषी हैंं. इनमें सामान्य श्रेणी के 304, पिछड़े वर्ग के 251, अनुसूचित जाति के 129, अनुसूचित जनजाति के 67 और आर्थिक रूप से पिछड़ों के 78 उम्मीदवार शामिल हैं. इन सब सब सफल उम्मीदवारों को उनके रैंक और पसंद के हिसाब से सेवा अलॉट कर दी गई हैं. आईएएस सेवा में 180 उम्मीदवारों को भेजा गया है. विदेश सेवा के लिए 24 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. आईपीएस के लिए 150 उम्मीदवार चुने गए हैं. केंद्रीय सेवा ग्रुप ए के लिए 438 और ग्रुप बी के लिए 135 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. 

महाराष्ट्र के सफल हुए प्रत्याशी और उनके रैंक

नेहा भोसले (15)मंदार पटकी(22), आशुतोष कुलकर्णी(44), प्रियंका किशोर (61), योगेश पाटिल (63), विशाल नरवडे (91), राहुल चौवान (109), कुलदीप जंगम(135), नेहा देसाई (137), जयंत मानकले (143), अभय सिंह देशमुख (151), अश्विनी वाकडे (200), सागर मिसल (204), महादेव गिट्टे (210), कुणाल चवान (211), सचिन हिरेमथ (213), सुमित महाजन (214), सारांश महाजन (224), अविनाश शिंदे (226), शंकर गिरी (230), श्रीकांत खंडेकर (231), योगेश कापसे (249) आदि का समावेश है, जबकि प्रथम स्थान मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रदीप सिंह ने हासिल किया है.

दृष्टि दोष के बावजूद मारी बाजी

मूल रूप से बीड़ के निवासी जयंत मानकले पढ़ने में होशियार थे, पुणे से इंजीनियरिंग भी कर चुके हैंं, लेकिन उनकी आंखों की रोशनी किसी कारण वश कम होने लगी, लेकिन यूपीएससी परीक्षा पास करने का जज्बा कम नहीं हुआ.दो साल पहले भी जयंत ने परीक्षा दी थी और वे सफल भी हुए थे, लेकिन वे अपने अंक से संतुष्ट नहीं थे.2019 में हुई परीक्षा में उन्होंने फिर से मेहनत की और उसका फल उन्हें मिला. जयंत को आल इंडिया 143 रैंक मिला है.