Vaccination
File Pic

    Loading

    भायंदर.  मीरा-भायंदर (Mira-Bhayander) में कोविड टीकाकरण(Vaccination) का काम औसतन 30 फीसदी पूरा कर लिया गया है।यह प्रतिशत हर वर्ग व आयु वर्ग के टीकाकरण का है। हालांकि कुल आबादी व टीकाकरण को सीधे-सीधे देखें तो अब तक सिर्फ 9.48 फीसदी टीकाकरण (दूसरी डोज) ही हो पाया है।

    दरअसल मीरा-भायंदर में 7,65,805 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है।इनमें से 3,03,978 लोगों को टीका की पहली डोज (First Dose) दी जा चुकी है। जिसमें से 72644 लोगों को दूसरी डोज लगा दी गई है।मीरा-भायंदर मनपा में टीकाकरण की प्रमुख डॉ. अंजली पाटिल के मुताबिक, 180 फीसदी हेल्थ वर्कर तथा 166 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर को टीका दिया जा चुका है। उनके अनुसार पहले हिचक व दुविधा के कारण बहुत से हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स अपना नाम हमें नहीं भेजे थे। इस कारण लक्ष्य कम रखा गया था। बाद में उनकी संख्या बढ़ गई। फलत: टीकाकरण का प्रतिशत 100 फीसदी के ऊपर पहुंचा है। हालांकि अभी तक दूसरी डोज क्रमशः 59 % व 49 % वर्कर को ही लगी है। 

    18 से 44  वर्ष आयु के 9 फीसदी लोगों को पहली डोज

    डॉ.पाटिल ने बताया कि 18 से 44  वर्ष आयु वर्ग के 9 फीसदी लोगों को पहली डोज तथा 6 फीसदी लोगों को दूसरी डोज दी गई है।इसी तरह 45 से अधिक आयु वर्ग के 55 फीसदी लोगों को पहली डोज व 34 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।कुल 2,31,334 लोगों को पहली डोज तथा 72,644 लोगों को दूसरी डोज दी गई  है।सब आयु वर्ग व वर्ग का औसत टीकाकरण देखें तो 30 % लोगों को पहली डोज तथा 31% लोगों को  फीसदी दूसरी डोज दी गई है।