Vaccination
File Photo

    Loading

    मुंबई.  मुंबई (Mumbai) के निजी अस्पतालों (Private Hospitals) अब लोग कभी भी टीका (vaccine) ले सकते हैं। निजी अस्पतालों की मांग के अनुसार 24×7 टीकाकरण कार्य चलाने की अनुमति (Permission) केंद्र सरकार (Central Government) से मिल गई है, लेकिन अब यह देखना होगा कि कितने निजी अस्पताल इसके लिए तैयार हैं। दूसरी ओर मनपा भी टीकाकरण के कार्य को दो शिफ्ट (Two Shift) में चलाने की योजना बना रही है। 

    मनपा स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मनपा के टीकाकरण केंद्रों को दो शिफ्ट में चलाने को लेकर हमने एक प्रस्ताव तैयार किया है। सुबह 6 बजे से रात को आखिरी व्यक्ति तक टीकाकरण का कार्य शुरु करने की हमारी योजना है। 

    केंद्र पर रहेंगे दो वरिष्ठ परिचारक 

    दूसरे शिफ्ट के लिए हम बाहर  से लोगों को आउट सोर्स करेंगे। केंद्र पर हमारे एक से दो वरिष्ठ परिचारक रहेंगे जिनके देख रेख में टीकाकरण का कार्य शुरू रहेगा। हमने प्रस्ताव बना लिया है और इसे मनपा कमिश्नर के समक्ष पेश किया जाएगा।