वरावरा राव नानावटी में भर्ती, यूटीआई और भूलने की समस्या

Loading

मुंबई. भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी कवि व लेखक वरावरा राव (81) को बुधवार की रात तलोजा जेल से नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया. राव मूत्र पथ के संक्रमण (यूटीआई) और भूलने के विकार से जूझ रहे हैं. वरावरा राव की तबियत ठीक न होने और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट के समक्ष गुहार लगाई गई थी.

बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें नानावटी अस्पताल में 15 दिन के लिए भर्ती किया गया है. राव का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि मरीज को नार्मल वार्ड में रखा गया है. यूटीआई का उपचार जारी है और डिमेंशिया की पुष्टि करने के लिए हम और भी जांच कर रहे है. राव का परिवार आज नानावटी अस्पताल पहुंचेगा. गौरतलब है कि जुलाई में राव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.