बारिश से वसई-विरार जलमग्न

Loading

  • जनजीवन अस्त-व्यस्त
  • सड़कों पर पानी जमा होने से यातायात पर असर

राधा कृष्णन सिंह

विरार. वसई-विरार में मंगलवार की रात से रुक- रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. क्षेत्र के ज्यादातर निचले स्थानों पर बरसात का पानी भर गया. सड़कों की हालात बद से बदतर हो गई है, जिसके चलते लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से यातायात व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ा है. भारी बारिश की वजह से पूरे दिन लोग घरों में ही दुबके रहे.

अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में वसई में 182 मिमी बारिश हुई है, जबकि मांडवी में 30, आगाशी 137, निर्मल 156, विरार 66 व मानिकपुर क्षेत्र में 151 मिमी बारिश हुई है.

15 विषैले सांप पकड़े गए

वसई- विरार मनपा अग्निशमन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 घंटे के अंदर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर बरसाती पानी के कारण बाहर निकले 15 विषैले सांपों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा गया. इस दौरान किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. 

इन इलाकों में भरा पानी

वसई- विरार क्षेत्र में बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में पानी भर गया. तुलिंज पुलिस स्टेशन, सेंट्रल पार्क, नागिनदास, आचोले मार्ग, एवरसाइन, मनवेलपाड़ा, विरार पश्चिम स्थित पुराना विवा कॉलेज मार्ग, प्रगति नगर हाई टेंशन मार्ग, नालासोपारा पश्चिम ब्रिज के आसपास का पूरा इलाका, बस डिपो, आचोले स्थित तलाठी कार्यालय मार्ग, नालासोपारा पूर्व स्थित टिकट विंडो से एवरसाइन जाने वाला मार्ग, चौधरी कम्पाउन्ड, वसई फाटा बखार, सातीवली मार्ग, वाकनपाडा सहित कई अन्य इलाकों में बरसात का पानी जमा होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.