नदी में डूब रहे 15 लोगों को ग्रामीणों ने बचाया

Loading

  • गए थे पिकनिक मनाने 
  • नदी का बढ़ा अचानक जलस्तर 

वसई. कामन क्षेत्र स्थित नदी में डूब रहे 15 लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचाया. सभी 15 लोग रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण पिकनिक मनाने के लिए गए थे.उसी दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. संपर्क न होने के कारण घटनास्थल पर वसई- विरार मनपा अग्निशमन विभाग की रेस्क्यू टीम नहीं आ पाई. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को 15 लोगों की टीम पिकनिक मनाने के लिए आई थी.सभी सदस्य पानी में मस्ती कर रहे थे. उसी दौरान लगभग 3:30 बजे बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया, जिसके कारण सभी डूबने लगे. मदद के लिए मनपा अग्निशमन विभाग से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन नेटवर्क न होने के कारण टीम उपलब्ध नहीं हो सकी. बाद में स्थानीय युवाओं ने रस्सी की मदद से उन सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित  बाहर निकाला.