जलाशयों में महज 100 दिन के लिए पानी

Loading

  • मुंबई में मानसून की 61 प्रतिशत बारिश, लेकिन झील परिसर में महज बूंदाबांदी
  • विहार में भरपूर पानी

मुंबई. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक ही इस साल मानसून मुंबई में पहुंचा है, और पिछले  25 दिनों में अच्छी  बारिश हुई है. लेकिन मुंबई को जलापूर्ति करने वाले जलाशय क्षेत्रों में अब तक मानसून बेहद कमजोर साबित हो रहा है. झीलों में कम बारिश होने का खामियाजा मुंबई के साथ ही आस पास के शहरों को झेलना पड़ सकता है. मुंबई को पानी पहुंचाने वाले जलाशयों में फिलहाल सिर्फ 100 दिन का पानी ही जमा हो पाया है. मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान स्थित तुलसी एवं विहार को छोड़ अन्य सभी जलाशयों का जल स्तर काफी नीचे है.तुलसी झील कभी भी ओवर फ्लो हो सकती है.

झील इलाकों में फिलहाल बहुत कम बारिश 

मुंबई महानगर में मानसून के दौरान औसतन 2300 मिमी बारिश होती है.20 जुलाई की सुबह तक मुंबई में 1412 मिमी बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जो औसत बारिश का 61 प्रतिशत है.लेकिन झील इलाकों में फिलहाल बहुत कम बारिश हुई है. मुंबई में कुल 7 जलाशयों से हर रोज 3800 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है.तुलसी एवं विहार को छोड़ अन्य सभी 5 जलाशय मुंबई से लगभग सवा सौ से डेढ़ सौ किलो मीटर दूरी पर हैं.झील परिसर में अब तक पिछले वर्ष की अपेक्षा 50 प्रतिशत भी बारिश  नहीं हुई है.

कभी भी ओवर फ्लो हो सकती है तुलसी

 मुंबई को जलापूर्ति करने वाला अपर वैतरणा जलाशय सबसे अधिक दूरी पर स्थित है.इस परिसर में अब तक 684 मिमी बारिश हुई है, पिछले साल इसी कालावधि में 1184 मिमी बारिश रिकार्ड की गई थी.मोडक सागर परिसर में पिछले वर्ष 20 जुलाई तक हुई 2465 मिमी बारिश के मुकाबले इस साल 689 मिमी बारिश हुई है.मुंबई मनपा के सबसे पुराने जलाशय तानसा परिसर में 20 जुलाई तक 597 मिमी बारिश हुई है, जबकि पिछले साल इसी कालावधि में 1232 मिमी बारिश हुई थी.मध्य वैतरणा परिसर में अब तक 818 मिमी बारिश हुई है, जबकि पिछले साल अब तक 1211मिमी बारिश हुई थी. मुंबई में सबसे अधिक पानी भातसा जलाशय से आता है इस जलाशय क्षेत्र में 20 जुलाई की सुबह तक 980 मिमी बारिश हुई है जो पिछले वर्ष हुई 1472 मिमी से काफी कम है.विहार जलाशय क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है.तुलसी कभी भी लबालब हो कर बहने लगेगा. 

जलाशयों में केवल 100 दिनों का पानी 

  मुंबई के लोगों को साल भर पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति होती रहे इसके लिए 1 अक्टूबर को सभी 7 जलाशयों में उनकी क्षमता के मुताबिक 14 लाख 47 हजार एमएलडी पानी होना जरुरी होता है.मनपा के जल अभियंता कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई को सुबह सभी जलाशयों में 3 लाख,97 हजार 607 एमएलडी पानी उपलब्ध था.इस पानी से मुंबई वासियों की प्यास 100 दिनों तक बुझाई जा सकती है. 

 20 जुलाई जलाशयों में उपलब्ध पानी

वर्ष            एमएलडी

2020        3,97,607

2019        7,51,198

2018       11,23,377