पश्चिम रेलवे ने चलाई 260 पार्सल, 37 मिल्क स्पेशल ट्रेनें

Loading

मुंबई. देशव्यापी लॉकडाउन में पश्चिम रेलवे ने पार्सल विशेष ट्रेनों,मिल्क ट्रेनों,मालगाड़ियों से 49 हजार टन माल का परिवहन किया है.जिसके अंतर्गत खाद्यान्न,दवा,पीपीई, मास्क और सैनिटाइजर आदि चिकित्सा सामग्री देश भर में पार्सलों में भेजी जा रही है.

10.55 मिलियन टन सामग्री का परिवहन

पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ रविन्द्र भाकर के अनुसार 10.55 मिलियन टन आवश्यक वस्तुओं ढुलाई की गई है.5377 रेक का संचालन देश भर में माल पहुंचाने के लिए किया गया.पश्चिम रेलवे की 260 पार्सल विशेष ट्रेनें चली हैं.लगभग 15.52 करोड़ की आमदनी हुई है.4 जून को 5 पार्सल स्पेशल ट्रेनें  बांद्रा-ओखा,ओखा- बांद्रा टर्मिनस,करमबेली-गुवाहाटी, पोरबंदर-शालीमार और ओखा-गुवाहाटी के लिए रवाना की गई.पालनपुर से हिन्द टर्मिनल के लिए मिल्क रेक भी रवाना हुई.पार्सल बुकिंग के लिए पश्चिम रेलवे ने 9004490982 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

1163 करोड़ का नुकसान

 उपनगरीय और गैर-उपनगरीय खंडों लॉकडाउन में नियमित यात्री ट्रेनें न चलने से पश्चिम रेलवे को 1163 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.इनमें उपनगरीय सेक्शन को 164.23 करोड़ और गैर उपनगरीय सेक्शन को 999.06 करोड़ का नुकसान हुआ है.पश्चिम रेलवे ने 306.31 करोड़ रुपये की रिफंड दिया है.अकेले मुंबई डिवीजन की 144.17 करोड़ रुपये की रिफंड राशि है.अब तक 46.91 लाख यात्रियों ने अपने टिकट रद्द किए हैं.