पश्चिम रेलवे ने चलाई 971 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

Loading

14.41 लाख मजदूरों को  पहुंचाया

मुंबई. लॉकडाउन में फंसे 14 लाख 41 हजार 150  प्रवासी मजदूरों को पश्चिम रेलवे ने अपनी 971 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से उनके गृह राज्यों में पहुंचाया है.पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ रविन्द्र भाकर के अनुसार इन विशेष ट्रेनों में प्रवासी मज़दूरों के लिए सबसे अधिक ट्रेनें यूपी-बिहार के लिए चलाई गईं हैं. बिहार,उड़ीसा,एमपी,राजस्थान,झारखंड,छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान,उत्तराखंड  मणिपुर,पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र राज्यों के लिए भी  ट्रेनें चलाई गईं.

मुंबई से छूटी 114 ट्रेनें

मुंबई के उपनगरीय स्टेशनों से 114 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें  से चलाई गईं.इनमें गोरखपुर, जौनपुर, गोंडा, वाराणसी, प्रतापगढ़, दरभंगा, बिहार शरीफ, गिरिडीह, मधुबनी, हटिया, जयपुर, मेघनगर, दानापुर, उधमपुर प्रयागराज,भागलपुर,पाली, फालना, सीकर, कटिहार, दरभंगा, उन्नाव, पूर्णिया, बीकानेर, किशनगंज, हावड़ा,बलिया और खुर्दा रोड के लिए ट्रेनें चलीं हैं .मुंबई के बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस, वसई, पालघर स्टेशनों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.