Successful test of Kavach Anti collision Device
भारतीय रेल (प्रोफाइल फोटो)

    Loading

    मुंबई. यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन (Special Train) के परिचालन को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल (Mumbai Central-Okha Special) की फ्रीक्‍वेंसी (Frequency) भी सप्ताह में 4 दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन कर दी गई है। 

    सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, 02935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत स्पेशल अप-डाउन 21 जून से चलेगी। 02929 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल 25 जून से और 02930 जैसमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 26 जून से चलेगी। 02965 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल 25 जून से व 02966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 26 जून से चलेगी। 

    09233 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल 21 जून से व अगली 09234 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 22 जून से चलेगी। 09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 27 जून व 09416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल 29 जून से चलेगी। 09579 ट्रेन नंबर राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 24 जून से व 09580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट स्पेशल 25 जून से चलेगी। 09239 हापा-बिलासपुर जं स्पेशल 26 जून से व 09240 बिलासपुर जं-हापा स्पेशल 28 जून से चलेगी। 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल 22 जून व 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 24 जून से प्रतिदिन चलेगी।