parcel train
File Photo

Loading

चलाई 389 स्पेशल पार्सल ट्रेन

मुंबई. देशव्यापी लॉकडाउन की विपरित परिस्थितियों में पश्चिम रेलवे ने पार्सल विशेष ट्रेनों,मिल्क ट्रेनों,मालगाड़ियों से 73 हजार टन से ज्यादा जरूरी वस्तुओं का परिवहन किया है. जिसके अंतर्गत खाद्यान्न, दवा, पीपीई, मास्क,मछली, दूध आदि जरूरी सामग्री देश भर में पार्सल ट्रेनों, मालगाड़ियों में भेजी जा रही है. इस दौरान 389 स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाई गई है.मालगाड़ियों के 8598 रेक का उपयोग कर खाद, नमक, सीमेंट, कोयला, कंटेनर आदि आवश्यक सामान का परिवहन किया गया है. कुल 73 हजार टन से ज्यादा सामग्री लोड की गई.

324 कोविड स्पेशल पार्सल ट्रेन से 27 हजार 700 टन से ज्यादा अत्यावश्यक वस्तुओं का आवागमन किया गया है. माल ढुलाई से कुल 23.43 करोड़ से ज्यादा आय हुई है. इस दौरान 55 मिल्क ट्रेन भी चला कर 41 हजार टन दुग्ध सामग्री का लदान हुआ. शेड्यूल के अनुसार देश के अलग अलग हिस्सों के लिए  पार्सल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं.

1649 करोड़ नुकसान

लॉकडाउन में नियमित यात्री ट्रेनें न चलने से पश्चिम रेलवे को 1649 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. इनमें उपनगरीय सेक्शन को 241 करोड़ और गैर उपनगरीय सेक्शन को 1408 करोड़ का नुकसान हुआ है. पश्चिम रेलवे ने 388.24 करोड़ रुपये की रिफंड दिया है. अकेले मुंबई डिवीजन की 184.83 करोड़ रुपये की रिफंड राशि है. अब तक 59.62 लाख यात्रियों ने अपने टिकट रद्द किए हैं.