जब रेलकर्मियों ने रोकी अपनी ही ट्रेन

Loading

कार्यस्थल पर आने में हो रही परेशानी

मुंबई.लॉकडाउन में लोकल बंद होने से अत्यावश्यक ड्यूटी पर लगे रेल कर्मचारियों को अपने घरों से कार्यस्थल पर आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मध्य रेलवे ने अपने जरूरी कर्मचारियों के लिए 3 गाड़ियों की व्यवस्था की है, परंतु इन गाड़ियों में भारी भीड़ हो रही है. सोमवार की शाम को विद्याविहार स्टेशन के पास ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने से नाराज रेलकर्मी ट्रैक पर उतर गए. उन्होंने लगभग 45 मिनट तक गाड़ी रोके रखी. रेलवे अपने कर्मचारियों के लिए कर्जत-कसारा तक 3 गाड़ियों का संचालन कर रही है.

जांच के निर्देश दिए गए

मध्य रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अत्यावश्यक सेवा में लगे रेल कर्मचारियों के लिए 4.30 से 5 बजे के बीच एक और सेवा शुरू की जाएगी. सोमवार को हुई घटना को लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं.दूसरी तरफ सीआरएमएस ने कहा कि रेल कर्मचारियों की ड्यूटी उनके आवास के आसपास के स्टेशनों पर लगाई जाए. सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के डिवीजनल सेक्रेटरी एस.के. दुबे ने कहा कि  रेल कर्मचारियों को उनके कार्य स्थल पर जाने में बहुत परेशानी है, इसलिए ज्यादातर कर्मचारियों को उनके घर के नजदीक स्टेशनों पर तैनात किया जा सकता है.