Fear of increasing waterborne disease, water supply contaminated with 84 gram scheme

  • टेकड़ी जलाशय का हो रहा स्ट्रक्चरल ऑडिट

Loading

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका की तरफ से पाली टेकडी जलाशय का आगामी 3-4 नवंबर को स्ट्रक्चरल ऑडियो किया जाना है. इसलिए  सांताक्रूज, खार और बांद्रा पश्चिम इलाके में कम दबाव से पानी छोड़े जाने की जानकारी बीएमसी ने दी है. 

बीएमसी के अनुसार जलाशय का स्ट्रेक्चरल ऑडिट करते समय पानी आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. पाली गांव, न्यू कांतावाडी, शेरली राजन और पाली उदंचन केंद इलाके में सुबह दोपहर 2 और हनुमान नगर, लक्ष्मी नगर, प्यारी नगर, यूनियन पार्क, कार्टर रोड में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक, चुईम  गांव, खारदांडा सहित अन्य इलाको में सुबह 5.30 से रात 9.30 बजे तक कम दबाव से जलापूर्ति की जाएगी.

बीएमसी ने लोगों को आगाह किया है कि लोग पानी का सोच समझ कर इस्तेमाल करें. घर  में पहले से पानी संचित करके रखे.