क्यों न बढ़े कोरोना, जब नियम का पालन नहीं होना

Loading

– लालजी पाड़ा में उड़ रही लॉक डाउन की धज्जियां

मुंबई. वैश्विक महामारी का नया हब बनता जा रहा उत्तर मुंबई, आम लोगों की लापरवाहियों का खामियाजा भुगत रहा है. शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों की अनदेखी करने का परिणाम निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ रहा है.उत्तर मुंबई के कांदीवली पश्चिम के गणेश नगर, लालजी पाड़ा, 90 फिट रोड, ओल्ड लिंक रोड, न्यू लिंक रोड, समेत उसके आसपास के परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस की अपील का भी कोई असर लोगों में देखने को नहीं मिल रहा है. लोग बेवजह सडकोंन पर इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने उत्तर मुंबई में बढ़ते कोरोना की रफ्तार को देखते हुए लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है.देखना है इसका कितना सकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है.

अनेक इलाके कन्टेनमेंट जोन के रूप में घोषित 

कोरोना के बढ़ते प्रसार के चलते कांदीवली पश्चिम स्थित मनपा के आर दक्षिण विभाग के सहायक मनपा आयुक्त संजय कुर्हाडे ने कांदीवली पूर्व स्थित वार्ड नं. 27 के अंतर्गत आने वाले हनुमान नगर, वडार पाड़ा आदि के अनेक इलाकों को कन्टेनमेंट जोन के रूप में घोषित कर दिया है. इसी तरह से कांदीवली पश्चिम के वार्ड नं. 20 के अंतर्गत आने वाले पांच पाखाड़ी, बंदर पाखाड़ी समेत अन्य झोपड़पट्टी वाले क्षेत्रों में बढ़ रहा है जो लालजी पाड़ा से अधिक दूर नहीं है. आर दक्षिण के अंतर्गत आने वाले वार्ड 32 के अंतर्गत भाब्रेकर नगर के शक्ति एसआरए की इमारतों, पास की झोपड़पट्टियों में भी तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

मरीजों की संख्या को देखते हुए निर्णय

जिस तरह से आर दक्षिण में मामले बढ़ रहे हैं, उस पर हमारे स्वास्थ्य विभाग की पूरी नजर है. जिस क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, संख्या को देखते हुए कन्टेनमेंट जोन बढ़ाने का निर्णय किया जा रहा है. जहां जरूरत होगी पुलिस तैनात की जाएगी.  -संजय कुर्हाडे, सहायक मनपा आयुक्त-आर दक्षिण

कोरोना की बढ़ती संख्या चिंताजनक

जिस तरह से कांदीवली पूर्व और पश्चिम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वह चिंताजनक है. मनपा प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन कहीं न कहीं इसमें लोगों की भी जिम्मेदारी है. प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन न करना बड़ा कारण माना जा रहा है. सभी लोगों से पुनः अपील है कि लॉक डाउन नियमों का स्वतः पालन करें. बिना वजह घर से बाहर बिना मॉस्क के न निकलें.  -योगेश सागर, चारकोप-भाजपा विधायक