ड्यूटी पर नहीं आये तो होंगे बर्खास्त

Loading

– अनुपस्थित कर्मचारियों को आयुक्त की सख्त चेतावनी

मुंबई. कोरोना के समय नोटिस देने के बाद भी ड्यूटी पर नहीं आने वाले बीएमसी कर्मचारियों को आयुक्त आई एस चहल ने चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटे के भीतर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उनको बर्खास्त कर दिया जाए. बीएमसी अधिकारियों के साथ मनपा आयुक्त चहल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशेष बैठक बुलाई थी. इस बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का मुद्दा उठाया गया था. 

आयुक्त ने अधिकारियों को आदेश दिया कि आदेश देने के बाद भी जो भी कर्मचारी अभी तक काम पर नहीं आए हैं उनके खिलाफ 72 घंटे की अंतिम नोटिस निकल कर काम पर उपस्थित होने के लिए कहें. उसके बाद काम पर नहीं आने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त कर उनके स्थान पर अस्थायी नियुक्ति करें. 

कोरोना काल में बीएमसी के पास मैन पावर की कमी 

कोरोना काल में बीएमसी के पास मैन पावर की कमी हो गई है. इससे अस्पतालों में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों में श्रेणी-3 और 4 के कर्मचारी बार-बार नोटिस देने के बाद भी काम पर नहीं आ रहे हैं. कर्मचारियों की अनुपलब्धता के कारण डॉक्टर्स, नर्स के लिए सपोर्टिंग स्टाफ कम पड़ रहे हैं. स्वास्थ्य सेवा पर भी विपरीत परिणाम हो रहा है.