एमएमआरडीए  के दूसरे अस्पताल का काम तेज

Loading

1000 बेड का होगा कोविड अस्पताल

आइसीयू की भी सुविधा 

मुंबई. मुंबई के बीकेसी में 1026 बेड वाले अस्पताल का सफलतापूर्वक निर्माण पूरा करने के बाद  महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण  (एमएमआरडीए) दूसरे अस्पताल के निर्माण का काम युद्ध स्तर पर शुरू है. दूसरा अस्पताल बगल के ही एमएमआरडीए मैदान में बनाया जा रहा है. इस अस्पताल में 1000 बेड होंगे जिसमें आइसीयू की भी सुविधा होगी. इससे पूर्व बनाया गया अस्पताल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में बीएमसी को हस्तांतरित किया गया है, जिसमें मंगलवार से कोरोना मरीजों की भर्ती शुरु हो गई है. 

 निर्माणाधीन नये अस्पताल में 100 आइसीयू बेड की व्यवस्था रहेगी, बाकी बचे 900 बेड ऑक्सिजन , नॉन ऑक्सिजन वाला होगा. एमएमआरडीए अधिकारी के अनुसार इस अस्पताल में गंभीर लक्षण वाले मरीजों का भी उपचार हो सकेगा. पिछला अस्पताल 15 दिन में तैयार किया गया था.  एमएमआरडीए की अतिरिक्त आयुक्त सोनिया सेठी ने निर्माणाधीन अस्पताल का दौरा कर वहां चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया.