अंगदान के लिए आगे आएं युवा

Loading

  •  ‘अंगदान दिवस’ पर राज्यपाल की अपील

मुंबई. अंगदान करने से जरूरतमंद को नया जीवन मिलता है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को पुणे राजभवन में ‘विश्व अंगदान दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं से अंगदान के लिए आगे आने की अपील की. राज्यपाल ने अंगदान करने का संकल्प लेने वाली छात्रा प्रतिनिधि वैष्णवी पटोले की सराहना की, जिन्होंने अंगदान करने का संकल्प लिया है. इस अवसर पर पुणे विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. नितिन करमलकर ने बताया कि विश्वविद्यालय के 2577 छात्रों ने अंगदान के लिए संकल्प लिया है. यह कार्यक्रम सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के एनएसएस सेल और छात्र परिषद द्वारा आयोजित किया गया था.

विश्वविद्यालय जागरूकता फैलाएं

इससे पूर्व मुंबई में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से ‘अंगदान सप्ताह’ मनाने और अंगदान के महत्व के बारे में लोगों के बीच जागरुकता फैलाने की अपील की थी. हर वर्ष 13 अगस्त ‘विश्व अंगदान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. कोश्यारी ने विश्वविद्यालयों के उप कुलपतियों से कहा कि वे छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और आम नागरिकों के बीच 13 से 20 अगस्त तक अंगदान के बारे में जागरूकता फैलाएं. प्रधान सचिव ने राज्यपाल के निर्देश को उपकुलपतियों तक पहुंचा दिया है.