fraud
Representative Photo

Loading

नागपुर. एक युवक को बिजनेस लोन के नाम पर कैंसिल चेक के जरिये 1.42 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपियों के नाम अंकित जायस्वाल और अरुणकुमार सिंह बताया गया है. धंतोली थाने में मामला दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रुईकर रोड, भालदारपुरा निवासी फैयाज शरीफ शेख (36) को करीब 15 दिन पहले शाम को एक कॉल आया.

कॉल में टाटा कम्पनी लगाने के लिए आसानी से बिजनेस लोन दिलाने का झांसा दिया गया. कॉल करने वालों ने अपना नाम अंकित और अरुण बताया. फैयाज उनके झांसे में आ गया और उन्हें 2 कैंसिल चेक दे दिये. इसके बाद उन्होंने चेक पर लिखी हुई रेखा मिटा दी. फिर इसी चेक पर फर्जी तरीके से फैयाज के खाते से 1,42,500 निकाल लिये. फैयाज को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अंकित और अरुण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.