fraud
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. सन 2015 में खरीदे गए खेत का सौदा अन्य तीन लोगों के साथ करने के मामले में प्रतापनगर पुलिस ने आरेपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

    प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी गोपालनगर निवासी अनिल सीताराम गुप्ता ने सन 2015 में बब्बू रहेमतुल्ला शेख, घुमलमेट, मौजा गोणी, तह़ काटोल निवासी से काटोल में 45 लाख में एक खेती खरीदी़ उस समय फरियादी ने 42 लाख रुपए चेक द्वारा और 3 लाख रुपए नकद दिए थे़ इसके बाद फरियादी ने बब्बू से लिखा पढ़ी भी की़ इस दौरान बब्बू ने फरियादी को बिना कुछ बताए सन 2017 में नीलेश धोटे, सौरभ धोटे और सुरेश चांडक को बेच दिया.

    फरियादी द्वारा दी गई राशि वापस करने का करारपत्र बांड पेपर पर बनाकर भी दिया़ लेकिन बब्बू ने बांड पेपर का उल्लंघन कर फरियादी को पैसे देने से साफ इनकार कर दिया़ फरियादी की शिकायत पर प्रतापनगर पुलिस थाने में आरेपी के खिलाफ धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया है.