fraud
File Photo

  • मंत्री सुनील केदान ने ली बैठक

Loading

नागपुर. अंबाझरी थानांतर्गत नौकरी के नाम पर आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. सिविल लाइन निवासी व फरयादी विक्रांत विजय टाले (32) की नौकरी के तलाश में थे. इसी बीच उन्हें 2 मार्च को आरोपी सागर सक्सेना नामक एक व्यक्ति का फोन आता है. नौकरी के लिए उसे डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.नौकरी.इंडिया वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन कर आनलाइन 20 रुपये पेमेंट करने के लिए कहा जाता है.

फरयादी ने आरोपी के बातों पर भरोसा कर 20 रुपये देकर आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया. किंतु उसके खाते में से अधिक पैसे कट गए. पैसे वापस मांग ने पर आरोपी ने फरयादी के मोबाईल पर ओटीपी नंबर भेज उसकी बैंक डिटेल निकाल ली. वहीं आरोपी ने अनुमती लिये बिना फरयादी के आंध्रा बैंक के एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर इंटरनेट के माध्यम से उसके खाते में से 99,940 रुपये उडा लिये. फरयादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है. इस मामले की जांच एपीआई घोडके कर रहे है.