69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    नागपुर. सिटी व जिले के ग्रामी भागों में कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजना के लिए और संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने राज्य आपत्ति मदद निधि यानी एसडीआरएफ से 100 करोड़ रुपयों की मांग का प्रस्ताव सादर किया है. पालक मंत्री नितिन राऊत इसकी समीक्षा करेंगे. जिलाधिकारी रवीन्द्र ठाकरे ने बताया कि पालक मंत्री के मार्गदर्शन में उक्त प्रस्ताव तैयार किया गया है. इससे दवाइयां, ऑक्सीजन, यंत्र-उपकरण, उपाययोजना पर खर्च किया जाएंगे.

    जिले के औद्योगिक संस्थाओं से भी सीएसआर फंड की मांग जिला प्रशासन द्वारा की गई है. अब तक वेकोलि से 11.88 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि नरखेड़ व कुही तहसील में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण का वर्क ऑर्डर भी दे दिया गया है. इंदौरा के बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल में 12 मई तक ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएगा जिसका उद्घाटन पालक मंत्री के हाथों किया जाएगा.

    रेमडेसिविर व ऑक्सीजन मिला

    शुक्रवार को जिले को 4,136 रेमडेसिविर मिलने की जानकारी उन्होंने दी. वहीं 111 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुआ है. भिलाई व सिटी के ऑक्सीजन प्लांट से यह प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि ओडिसा के भुवनेश्वर के समीप स्थित अंगूल स्टील प्लांट से नागपुर के लिए शुक्रवार देर रात तक 4 टैंकर ऑक्सीजन पहुंचेगा. मरीजों के लिए मनपा द्वारा हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं. जरूरतमंद मरीजों के लिए बेड हेतु फोन नंबर 0712-2567021, वाट्सएप नंबर 7770011537 व 7770011472 हैं. ऑक्सीजन व दवाइयों के लिए 0712-2551866, वाट्सएप नंबर 7770011974, एम्बुंलेंस के लिए 0712-2551417, 9096159472 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. जिलाधिकारी कार्यालय स्थित ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष का नंबर 0712- 2562668 से संपर्क किया जा सकता है.

    बिल शिकायत निवारण के लिए समिति

    हाई कोर्ट के निर्देशानुसार निवृत्त न्यायाधीश गिलानी की अध्यक्षता में शिकायत निवारण समिति गठित की गई है. यह समिति बेड उपलब्ध नहीं करने, अस्पतालों द्वारा वसूली गई रकम की बिल नहीं देने, बिल के संदर्भ में शिकायतों का काम देखेगी. समिति के सचिव उपविभागीय अधिकारी शेखर घाडगे हैं. जिन मरीजों की शिकायत है वे collectornagpur2021@gmail.com ई-मेल आईडी पर अथवा वाट्सएप नंबर 8879686222 पर शिकायत कर सकते हैं.