thane corona
File Photo

Loading

नागपुर. कोरोना वाइरस हर दिन अनेक लोगों को चपेट में ले रहा है. बारिश के साथ ही संक्रमण की रफ्तार भी तेज हो गई है. यही वजह है कि इस महीने लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की अपील डाक्टरों ने भी की है. इस बीच शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 1036 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इसक साथ ही कुल मरीजों की संख्या 12745 हो गई है. वहीं 27 मरीजों की मौत के साथ आंकडा 447 तक पहुंच गया है.

कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धी हो रही है. वहीं मरने वालों की भी बढ़ रहे है. अब तक देखने में आया है कि कई लोग अब भी टेस्ट कराने से डर रहे हैं.  जब तबीयत गंभीर हो जाती है तब अस्पताल में भर्ती हो रही है. इस वजह से मरने वालों का आंकडा बढ़ रहा है. शुक्रवार को मेडिकल और मेयो में मरने वालों में 90 वर्षीय जरीपटका निवासी, 52 वर्षीय महाभवानी नगर, 53 वर्षीय रामटेके नगर,50 वर्षीय वैशालीनगर कमाल चौक, 67 वर्षीय नागसेननगर, 45 वर्षीय बैतुल मध्यप्रदेश, 49 वर्षीय शिवाजीनगर मातामंदिर हंसापुरी, 58 वर्षीय बजरिया लोधीपुरा, 61 वर्षीय रविनगर, 59 स्मृति नगर दत्तवाडी, 72 वर्षीय रहाटे हास्पिटल के पास, 55 वर्षीय म्हाडा कालोनी स्मृति नगर दत्तवाडी, 85 वर्षीय हिंगना, 22 वर्षीय पुनापुर पारडी निवासी, 42 वर्षीय

देवीनगर टेकानाका और 62 वर्षीय बेलतरोडी निवासी का समावेश रहा. शुक्रवार को जिले में कुल 2954 नमूने लिये गये. वहीं अब तक जिले में 111625 लोगों की जांच की जा चुकी है. 123 मरीजों को छुट्टी के साथ ही अब तक 5639 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है. जिले में अब भी 2356 एक्टिव केस है.

प्राइवेट लैब में सबसे अधिक टेस्ट
शुक्रवार को प्राइवेट लैब में सबसे अधिक टेस्ट किये गये. वहीं सबसे अधिक 354 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई. वहीं रैपिड टेस्ट में भी 397 लोग पाजिटिव निकले. आयसोलेशन हो जाने और प्रशासन की देखरेख बढ़ जाने की संभ्रम से अनेक लोग प्राइवेट लैब में टेस्ट करा रहे हैं. 

सिटी में आज तक की स्थिति 

– 12745 कुल संक्रमित 

– 447 की मौत 

– 1036 शुक्रवार को पाजिटिव 

– 5639 को छुट्टी