train
File Photo

    Loading

    नागपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल जोन के तहत रायपुर मंडल के तहत लाखनी सेक्शन में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जायेगा. साथ ही लखोली-आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य भी होगा. इसके चलते नागपुर से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द किया जायेगा. वहीं कुछ ट्रेनों को रिशिड्यूल करने का निर्णय लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन 02857 विशाखापट्टनम-एलटीटी स्पेशल को 25 जुलाई व 1 अगस्त जबकि ट्रेन 02858 एलटीटी-विशाखापट्टनम स्पेशल 27 जुलाई व 3 अगस्त को नहीं चलाई जायेगी.

    इसी प्रकार, ट्रेन 02827 पूरी- सूरत स्पेशल 25 जुलाई व1 अगस्त, 02828 सूरत- पुरी स्पेशल 27 जुलाई व 3 अगस्त, ट्रेन 07481 तिरुपति-बिलासपुर स्पेशल 29 जुलाई व 1 अगस्त व ट्रेन 07482 बिलासपुर-तिरुपति स्पेशल 31 जुलाई व 3 अगस्त को रद्द रहेगी. जबकि 09494 पुरी-गांधीधाम स्पेशल 26 जुलाई व 2 अगस्त और ट्रेन 09493 गांधीधाम-पुरी स्पेशल 30 जुलाई व 6 अगस्त, 02145 एलटीटी- पुरी सुपरफास्ट स्पेशल 25 जुलाई व 1 अगस्त और 02143 पुरी-एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल 27 जुलाई 3 अगस्त को परिचालित नहीं किया जायेगा.

    इसके अलावा ट्रेन 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल 25 जुलाई से 4 अगस्त और 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल 26 जुलाई से 5 अगस्त तक पूरे 11 दिन रद्द रहेगी.

    3 देरी से चलेगी अहमदाबाद-पुरी स्पेशल

    वहीं 3 ट्रेनों को 3 घंटे की देरी से चलाया जायेगा. इनमें ट्रेन 02844 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल को 25 जुलाई को अहमदाबाद से और 02887 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल 28 जुलाई को विशाखापट्टनम से 3 घंटे की देरी से रवाना किया जायेगा. वहीं ट्रेन 07481 तिरुपति- बिलासपुर स्पेशल तिरुपति से ही 6 घंटे रिशिड्यूल की जाएगी यानी यह ट्रेन 6 घंटे की देरी से चलेगी.