Israel Corona Updates : The war against corona in Israel intensified, the trial of the fourth dose of the corona vaccine started
Representative Image

    Loading

    नागपुर. कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. पॉजिटिव मरीजों के साथ ही मरने वालों की भी संख्या बढ़ने लगी हैं. वहीं, दूसरी ओर टीकाकरण ने भी रफ्तार पकड़ ली है. अब लोगों को भी लगने लगा है कि टीकाकरण से भविष्य में राहत में मिल सकती है. यही वजह है कि शुक्रवार को शहर व ग्रामीण भाग में 12,000 से अधिक बुजुर्गों को टीके लगाए गए.

    जिले में 145 केंद्रों पर कुल 19,000 लोगों को यानी 126.33 प्रतिशत टीकाकरण हुआ. शहर में 74 केंद्रों पर 8,725 लोगों यानी 117.19 प्रतिशत टीके लगे. इसमें 4,461 बुजुर्गों, 45 साल के अधिक आयु वर्ग के कोमोरबिड कंडीशन के 1,522, 747 स्वास्थ्यकर्मी व 1081 फ्रंटलाइन वर्कर को पहला डोज दिया गया. साथ ही 593 फ्रंटलाइन वर्कर व 384 स्वास्थ्यकर्मी को दूसरा डोज.

    ग्रामीण भाग में 80 केंद्रों पर 10,929 लोगों को यानी 134 प्रतिशत टीकाकरण किया गया. इसमें 204 स्वास्थ्यकर्मी, 846 फ्रंटलाइन वर्कर, 1,676 कोमोरबिड कंडीशन के व्यक्ति व 7,562 बुजुर्गों को पहला डोज दिया गया. साथ ही 105 स्वास्थ्यकर्मी व 336 फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरा डोज दिया गया.