GMCH

Loading

नागपुर. कोरोना काल में मुंबई से बस से आते वक्त एक गर्भवती महिला को प्रसव वेदना के बाद शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में भर्ती किया गया था. भर्ती होने के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. डिलीवरी होने पर महिला ने नवजात को जन्म दिया. लेकिन पति और नवजात की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

अधिष्ठाता डॉ. सजल मित्रा, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे के मार्गदर्शन में औषधि शास्त्र विभाग व बालरोग शास्त्र विभाग ने संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. 4 जून को महिला कोरोना मुक्त हो गई. इसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

दंपति मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मिदनापुर की रहने वाली है. दंपति मजदूरी के लिए मुंबई गये थे. लौटते वक्त ही महिला को कोरोना का संक्रमण हुआ था. छुट्टी दिये जाने के बाद दंपति को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया. इस अवसर पर डॉक्टरों सहित स्टाफ ने तालियां बजाकर विदाई दी.