corona

Loading

नागपुर. इन दिनों कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी जरुर आ रही है< लेकिन अब भी कोरोना की चेन टूट नहीं रही है. हर दिन एक ओर जहां संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी ओर मरीजों की मौत भी हो रही है. शुक्रवार को 13 मरीजों की मौत हो गई. इनमें सिटी के 3 और ग्रामीण के 3 मरीजों का समावेश रहा. अब तक जिले में 3027 मरीजों की मौत हो चुकी है.

इस बीच 465 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टी हुई है. इनमें 97 ग्रामीण और 362 सिटी में मिले. इसके साथ ही अब तक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 93055 हो गई है. शुक्रवार को चौबिस घंटे के बीच 6536 लोगों की जांच की गई. अब तक जिले में 594177 लोगों की जांच की जा चुकी है.

फिलहाल जिले में 5712 एक्टिव केस है. इनमें आधे से अधिक मरीज होम आयसोलेशन में उपचार ले रहे हैं. शुक्रवार को 683 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. अब तक 84316 लोग ठीक होकर अपने काम पर लौट चुके है. इस वजह से जिले में अब रिकवरी रेट बढ़कर 90.61 फीसदी हो गया है.