Coal imports declined 43 percent to 11.1 million tonnes in July
File Photo

  • रेलवे : मिला 84 करोड़ का राजस्व

Loading

नागपुर. मध्य रेल नागपुर मंडल ने कोयला लदान में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए केवल 15 दिनों में 17,284 वैगन की सप्लाई का रिकार्ड बनाया. मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार और सीनियर डीसीएम कृष्णार्थ पाटिल के मार्गदर्शन में इस उल्लेखनीय कार्य से मंडल को 84 करोड़ रुपये की भारी भरकम आय भी हुई. कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे द्वारा कोयला सप्लाई की यह दर राहत भरी है.

नागपुर मंडल के तहत उमरेड, घुग्घुस, वणी और बल्लारशाह से कोयला लदान किया जाता है. यहां से यह कोयला विद्युत उत्पादन के लिए कोराडी, चंद्रपूर, नाशिक, पारस, भुसावल, परली वैजनाथ आदि पॉवर हाउस में सप्लाई किया जाता है. उपरोक्त कोल लदान में कुल 298 रैक का परिचालन किया गया जिसमें कुल 17,284 वैगन होती है. पिछले वर्ष इसी अवधि में 162 रैक का लदान किया गया था और मंडल को 49 करोड़ रुपये की आय हुई थी. यानि इस बार 70 प्रतशित अधिक लदान किया गया.