File Photo
File Photo

  • आयुक्त ने तत्काल खाली करने की अपील की

Loading

नागपुर. सिटी के विविध इलाकों में 173 इमारतें ऐसी हैं जो जर्जर हालत में पहुंच गई हैं. बावजूद इसमें नागरिक रह रहे हैं. बारिश में ये इमारतें कभी भी धराशायी हो सकती हैं और जानमाल का भारी नुकसान भी हो सकता है. ऐसी खतरनाक इमारतों में रह रहे नागरिकों से मनपा आयुक्त मुंढे ने अपील की है कि इन्हें तत्काल खाली कर दें. साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर वे धोखादायक इमारतों को खाली नहीं करते हैं और दुर्भाग्य से कोई हादसा हुआ तो इसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे. सिटी में जोननिहाय ऐसी इमारतों का सर्वे किया गया है जिनमें 173 इमारत धोखादायक और 97 तो अतिधोखादायक इमारतों की स्थिति में हैं जिन्हें तत्काल खाली करना जरूरी है.

…तो की जाएगी पुलिस कार्रवाई
सर्वेक्षण में जो इमारतें अतिधोखादायक व रहने के लायक नहीं हैं उनमें रहने वाले नागरिकों को घर खाली करने के लिए 15 दिनों का नोटिस दिया जाएगा. उसके बाद भी अगर मकान खाली नहीं करते हैं तो पुलिस की मदद से मकान खाली करवाने की कार्रवाई की जाएगी.

अगर कोई 30 वर्ष पुराने मकान का मालिक-संस्था स्ट्रक्चरल आडिट करने में टालमटोल करते हैं तो उनसे 25,000 रुपये या प्रापर्टी टैक्स में से जो अधिक हो वह दंड वसूल किया जाएगा. आयुक्त ने बताया कि सर्वे में 25 इमारतें ऐसी हैं जिन्हें खाली करवाकर दुरुस्त करने की जरूरत है. 35 इमारतों को बिना खाली किये मरम्मत की जा सकती है. 16 इमारतें ऐसी हैं जिनमें हल्की मरम्मत की जरूरत है.

मदद के लिए संपर्क
सिटी में कोई इमारत या इमारत का कुछ हिस्सा अचानक ढह जाता है तो आवश्यक मदद के लिए मनपा आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष के फोन नंबर 0712-2567029, 2567777, 7030972200, या 101 पर संपर्क किया जा सकता है.

जोननिहाय जर्जर इमारत

जोन जर्जर इमारत अतिजर्जर इमारत

लक्ष्मीनगर 11 1

धरमपेठ 22 18

हनुमाननगर 5 2

धंतोली 42 32

नेहरूनगर 4 2

गांधीबाग 28 25

सतरंजीपुरा 13 6

लकड़गंज 20 3

आसीनगर 22 3

मंगलवारी 6 5

कुल 173 97