गोदाम में सेंध लगाने वाले 2 आरोपी अरेस्ट

  • वाठोड़ा पुलिस की कार्रवाई

Loading

नागपुर. वाठोड़ा पुलिस ने गोदाम में सेंधमारी कर लाखों रुपये का माल उड़ाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में कलमना मार्केट चिखली बस्ती निवासी अजय प्रकाश भागवतकर (22) और अरविंद नगर, यशोधरानगर निवासी शेख चांद अब्दुल लतीफ (24) का नाम शामिल है. हालही में आरोपियों ने कामाक्षी हाउसिंग सोसाइटी, साई बाबा नगर, संतोषी माता मंदिर समीप निवासी सचिन वासुदेव शिंगाड़े (53) के गोदाम से लाखों रुपये का माल उड़ा लिया था.

फरियादी सचिन 28 अक्टूबर की रात अपना गोदाम बंद कर घर गए. दूसरे दिन सुबह 10 बजे ड्रील मशीन लेने के लिए जब उन्होंने गोदाम खोला तो देखा कि गोदाम की पिछली खिड़की टूटी हुई थी. गोदाम में से 7 बंडल केबल, हिल्टी केमिकल के 8 पाऊच समेत कुल 2,18,400 रुपये के माल पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया था. उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की.

भांड़ेवाड़ी परिसर में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस गोदाम में चोरी करने वाले आरोपियों की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के घर छापामार कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया और 3,65,000 रुपये का माल जब्त किया. सीनियर पीआई अनिल ताकसांड़े, पीआई विजय मालचे, एपीआई गोस्वामी, रमेश नन्नावरे, बट्टूलाल पांड्ये, जगन्नाथ घायवट, मंगेश टेंभरे, अतुल टिकले, पवन साखरकर, देवकुमार सोमकुसरे और गजेश ने कार्रवाई को अंजाम दिया.