File Photo
File Photo

    Loading

    • 26 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
    • 2.50 लाख रु. जुर्माना वसूली
    • 43 मैरिज लॉन्स की आकस्मिक जांच

    नागपुर. कोविड प्रोटोकाल व लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, मैरिज लॉन्स व सभागृहों आदि पर मनपा के एनडीएस दस्ते की लगातार कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को भी सभी 10 जोन में दस्तों ने कार्रवाई की. गांधीबाग जोन में एक मैरिज सभागृह में हो रही शादी में कोविड नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं शादी समारोह में ही दूसरी कार्रवाई सतरंजीपुरा जोन भारत चौक कुंदनलाल गुप्तानगर में स्थित एक घर में की गई. यहां भी 10,000 रुपये का दंड ठोका गया. इन कार्रवाइयों के अलावा पूरे शहर में 26 व्यावसायिक संस्थानों पर कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के चलते दंडात्मक कार्रवाई की गई और कुल 2.50 लाख रुपये दंड वसूली की गई.

    अस्पताल में जमा जैविक कचरा

    आसीनगर जोन की टीम ने दस नंबर पुलिया कामठी रोड स्थित एक नामी अस्पताल पर 40,000 रुपये का जुर्माना लगाया. इस अस्पताल में जैविक कचरे को सामान्य कचरे के साथ जमा कर रखा गया था. इसके अलावा अलग-अलग जोन में किराना दूकान, निजी कार्यालयों, शराब की दूकान, जनरल स्टोर्स, हार्डवेयर, होटल, सलून, चिकन सेंटर, बेकरी, कार डेकोरेटर, साड़ी सेंटर, कपड़ों की दूकानों के खिलाफ नियमों के उल्लंघन किए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की. टीमों ने 8 जोन में स्थित 43 मैरिज लॉन्स और सभागृहों की आकस्मिक जांच भी की. एनडीएस के प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई हुई.