Corona Death
File Photo

  • कोरोना की फुल स्पीड

Loading

नागपुर. अब कोरोना वाइरस पूरी रफ्तार से लोगों को संक्रमित करते जा रहा है. गली-मोहल्लों से होते हुए अब घर-घर में दस्तक हो रही हैं. यही वजह है कि हर दिन मरीजों की संख्या में बढौतरी होती जा रही है. डाक्टरों की माने तो माह के अंत तक वाइरस सभी रिकार्ड तोड़ेगे. अभी जितने मरीज पाजिटिव हो रहे है, यह संख्या एक दिन में दोगुनी भी हो सकती हैं. इस बीच मरीजों की संख्या 50000 के करीब पहुंचती जा रही है. शुक्रवार को 2060 मरीजों के साथ ही कुल संख्या 48550 हो गई है.

अब सिटी में 38276 मरीज पाये गये हैं. वहीं ग्रामीण भाग में 9952 मरीज मिले हैं. शुक्रवार को कुल 9058 लोगों की जांच की गई. इनमें 5131 एंटिजन टेस्ट की गई. जिसमें 761 लोग पाजिटिव आये. दरअसल टेस्टिंग बढ़ने का ही नतीजा है कि अधिकाधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही हैं. मौसम में आये बदलाव के बाद मरीजों की संख्या और बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. यही वजह है कि डाक्टरों ने पहले की तुलना में अधिक सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है. 

5869 होम आयसोलेशन में
शुक्रवार को 53 मरीजों की मौत हो गई. इनमें ग्रामीण के 10 और सिटी के 39 मरीजों का समावेश रहा. अब तक कुल 1569 मरीजों की कोरोना बलि ले चुका है. समय पर उपचार नहीं मिलने की वजह से भी अधिकाधिक लोग बीमार हो रहे हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में भी लंबी वेटिंग चल रही है. स्थिति यह है कि कई अस्पतालों में बेड भी खाली नहीं है. फिलहाल जिले में 11243 एक्टिव केस है. इनमें 5869 होम आयसोलेशन में उपचार ले रहे हैं. जबकि कोविड अस्पतालों में भी कई मरीजों को भर्ती किया गया है. डाक्टरों की माने तो यह महीना वाइरस के लिए पोषक रहेगा. बारिश कम होने के बाद बीमारी कुछ हद तक कम होगी. लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि सभी स्तर पर सावधानी बरती जाये. सर्दी, जुकाम होने पर तुरंत डाक्टर की सलाह लेने और औषधोपचार से बीमारी से बचा जा सकता है. 

बढ़ रहा रिकवरी रेट
एक ओर जहां हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर ठीक होकर घर जाने वाले मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 35738 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्ट दी जा चुकी है. वहीं शुक्रवार को सबसे अधिक 2659 मरीजों को छुट्टी दी गई. इस वजह से अब जिले में रिकवरी रेट 73.61 फीसदी हो गया है. रिकवरी रेट बढ़ने से प्रशासन ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है. लेकिन मौत का आंकडा कम नहीं होने से चिंता का विषय बना हुआ है. 

सिटी में आज तक की स्थिति 

48550 कुल संक्रमित 

35738 को छुट्टी 

11243 एक्टिव केस 

1569 की मौत