police

Loading

नागपुर. पुलिस आयुक्तालय, नागपुर के अंतर्गत कार्यरत कुल 2250 पुलिस कर्मियों को शुक्रवार को पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर आश्वासित प्रगति योजना के तहत पदोन्नती दी गई. इसमें 312 पुलिस हवलदार को सहायक पुलिस उप-निरीक्षक, 623 पुलिस नाईक को पुलिस अवलदार और 1000 पुलिस शिपाही को पुलिस नाईक के रूप में पदोन्नत किया गया. इसके अलावा सातवें वेतन आयोग के अनुसार एक जनवरी 2016 या उसके बाद तक 30 वर्षों तक सेवा दे चुके 315 सहायक उप-निरीक्षकों को आश्वासित प्रगति योजना का तीसरा लाभ दिया गया.

ज्ञात हो कि 5 मार्च 2019 को राज्य सरकार के वित्त विभाग के जीआर के अनुसार पुलिस कर्मियों को 7वें वेतन आयोग में आश्वासित प्रगति योजना के तहत समय-समय पर पदोन्नति देने का प्रावधान है. इसके अनुसार पुलिस आयुक्तालय, नागपुर के अंतर्गत अपनी नियुक्ति के बाद से 10 वर्षों तक पुलिस शिपाई, 20 वर्षों तक पुलिस नाईक और 30 वर्षों तक पुलिस हवलदार के रूप में कार्यरत पुलिस कर्मियों को 16 अक्टूबर को पदोन्नती का आदेश दिया गया. आश्वासित प्रगती योजना (समय-समय पर पदोन्नती) के तहत पदोन्नत सभी पुलिस कर्मियों का पुलिस आयुक्त ने अभिनंदन किया.