Corona: Health Chairman's wife Corona

  • बीमारी बढी, फिर भी बेफिक्री

Loading

नागपुर. कोरोना से मरने वालों मरीजों के साथ ही पाजिटिव मरीजों की भी संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके बाद भी लोगों में बेफिक्री बढ़ती जा रही है. जब कम मरीज थे तब सिटी में लॉकडाउन लागू किया गया, लेकिन अब जब महामारी अपना असली रुप दिखा रही है तो एक-एक कर सभी दूकानों सहित प्रतिष्ठान खोले जा रहे हैं. इस बीच गुरुवार को एक ही दिन अब तक के सर्वाधिक 25 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 229 हो गई है. वहीं 539 नये मरीजों के साथ ही अब आंकडा 7291 पर पहुंच गया है.

गुरुवार को मेयो में मरने वालों में 56 वर्षीय तांडापेठ निवासी, 44 वर्षीय बकरामंडी मोमिनपुरा निवासी, 60 वर्षीय तेलंगखेड़ी निवासी, 64 वर्षीय कलमना रोड कामठी, 86 वर्षीय महाजनपुरा पारडी, 26 वर्षीय कोहली कलमेश्वर निवासी का समावेश रहा. इसी तरह मेडिकल में 58 वर्षीय होसंगाबाद मध्यप्रदेश निवासी, 60 वर्षीय लष्करीबाग नवा नकाशा निवासी, 63 वर्षीय पंचशील नगर बिनाकी ले-आऊट, 67 वर्षीय हबीब नगर टेका, 54 वर्षीय जयताला रोड, 65 वर्षीय कामगार नगर, 57 वर्षीय गणेशपेठ बस स्टैंड, 70 वर्षीय कामठी, 58 विनोबाभावे नगर का समावेश रहा. 

रिकवरी रेट घटा
गुरुवार को 152 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. लेकिन अब मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सिटी में रिकवरी रेट 56.02 फीसदी ही रह गया है. अब तक जिले में कुल 92714 लोगों की टेस्ट हो चुकी है. वहीं गुरुवार को 1993 लोगों की टेस्ट की गई. अब तक कुल 4085 लोग ठीक हो चुके है. अब तक जितनी भी मौत हुई है उनमें 37 ग्रामीण और 192 मौत सिटी के नागरिकों की हुई है. 

सिटी में आज तक स्थिति 

7291 कुल संक्रमित 

229 की मौत 

539 गुरुवार को पाजिटिव

4085 हुये ठीक