Black Fungus
File Photo

    Loading

    नागपुर. मंगलवार को जिले में ब्लैक फंगस से 5 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 25 नये मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में म्यूकोरमाइकोसिस के कुल मृतकों की संख्या 102 हो गई, जबकि कुल मरीज 1,122 हो गए हैं. वर्तमान में 489 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं 531 डिस्चार्ज किए गए. विभाग में कुल मरीजों की संख्या 1,325 हो गई है. साथ ही कुल मौत 108 हो चुकी हैं.

    भंडारा जिले में मंगलवार तक 13 मरीज मिले. गोंदिया में 35 और 4 की मौत हुई. चंद्रपुर में 74 मरीज मिले हैं और 1 की मौत हुई. गड़चिरोली में कोई मरीज नहीं मिला. वर्धा में 81 मरीज आए और 1 की मौत हुई. विभाग में 907 मरीजों की सर्जरी हो चुकी हैं जिनमें जिले के 839 मरीज शामिल हैं.