Nagpur Metro
नागपुर मेट्रो (फाइल फोटो)

  • जय जवान जय किसान संगठन ने NIA से की जांच की मांग

Loading

नागपुर. नागपुर मेट्रो रेलवे के निर्माण कार्यों में अब तक लगभग 2500 करोड़ रुपयों का भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए जय जवान जय किसान संगठन अध्यक्ष प्रशांत पवार ने मामले की एनआईए से जांच कराने की मांग की है. इस मांग को लेकर संगठन ने वेराइटी चौक पर धरना आंदोलन किया.

उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल में घोटाले की शिकायत उन्होंने कई नेताओं व मंत्रियों से की है. साथ ही मेट्रो के व्यवस्थापक को इस्तीफा देने की भी मांग की है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष विस अध्यक्ष नाना पटोले से भी यह मांग की गई थी. उन्होंने मनपा के पानी घोटाले की जांच का आदेश दिया है. उसी तर्ज पर मेट्रो के भ्रष्टाचार की जांच उच्च स्तरीय कमेटी के माध्यम से होनी चाहिए.

आंदोलन में संगठन के मिलिंद महादेवकर, अरुण वनकर, प्रकाश डोंगरे, रविन्द्र इटकेलवार, विजयकुमार शिंदे, मंगेश सुरावार, मंगेश पात्रीकर, शिवाजी ठवंगाले, तन्मय वसू, गणेश साबठणे, राजू पाटिल दौलतकर, नितीश नायडू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.