Modi government aims to reduce road accidents by 50 percent by 2024
File Photo

  • जरीपटका रेलवे पुल का किया भूमिपूजन

Loading

नागपुर. शहर के विकास अभियान के बीच उत्तर नागपुर में 3 नये ओवरब्रिज बनाये जायेंगे. इसके अलावा और भी कई काम प्रस्तावित हैं. अभी तक 90,000 करोड़ रुपये के काम नागपुर आ चुके हैं. ये सभी काम जनता के कारण संभव हुए हैं. केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जरीपटका रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही. इस अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी, पालक मंत्री नितिन राऊत, विधायक कृष्णा खोपडे, चंद्रशेखर बावनकुले, विकास कुंभारे, प्रवीण दटके, उपमहापौर मनीषा धावडे, सुधाकर देशमुख, डॉ. मिलिंद माने, संदीप जाधव, विकी कुकरेजा, अशोक मेंढे आदि की उपस्थिति रही.

खर्च होंगे 80 करोड़ रुपये

गडकरी ने बताया कि इटारसी रेलवे पुलिया पर बनने वाले जरीपटका ओवरब्रिज के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसकी लंबाई 740 मीटर होगी. इसके अलावा इंदोरा चौक से अग्रसेन चौक और अशोक चौक से शीतल माता मंदिर तक ओवरब्रिज बनाया जायेगा. इस काम की कुल लागत 440 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं, डागा हास्पिटल के पास ओवरब्रिज पर चढ़ने और उतरने के लिए रैम्प भी प्रस्तावित है. यह ओवरब्रिज अशोक चौक से उमरेड रोड तक प्रस्तावित है. 

1200 करोड़ का रिंगरोड

उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न भागों में केन्द्रीय मार्ग निधि से 450 करोड़ रुपये का कंक्रीट रिंग रोड बनाया जा चुका है. इसमें आगे 1200 करोड़ रुपये का रिंगरोड दोबारा लिया जायेगा. इससे पहले उत्तर नागपुर में जो भी अड़चनें थीं लेकिन इटारसी ओवरब्रिज के कारण अब यह दूरी 10 मिनट में पूरी कर ली जायेगी. इसी प्रकार, उत्तर नागपुर में एक बड़ा मॉल बनाने की कोशिश है. वर्तमान में मेट्रो रेल की सीमा बढ़ाकर कन्हान, बूटीबोरी, हिंगना तक की जा चुकी है. ब्राडगेज को लेकर अगले 15 दिनों में निर्णय लिया जायेगा. मिहान की कम्पनियों में अभी तक 56,000 युवाओं को रोजगार मिल चुका है. अगले 2 वर्षों में 1 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा.