arrest
File

Loading

नागपुर. युवक के साथ हुई लूटपाट के मामले में न्यू कामठी पुलिस ने 1 अपराधी सहित 2 नाबालिगों को पकड़ा आजनी, कामठी निवासी शुभम हरणे विगत 9 नवंबर को ड्यूटी से घर जा रहा था. पावनगांव-घोरपड़ रोड पर आटो में सवार 4 आरोपियों ने उसे लूट लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शुभम से घटना की पूरी जानकारी ली. आरोपी आटो क्र. एम.एच.49-ए.आर.2033 पर सवार होने की जानकारी मिली. वाहन के मालिक से पूछताछ करने पर उसने अपने रिश्तेदार को आटो देने की जानकारी दी.

रिश्तेदार ने बताया कि उसने अपने परिचित व्यक्ति के पास गिरवी रखा है. उस व्यक्ति से संपर्क करने पर पता चला कि घटना के दिन उसने अपने घर के समीप रहने वाले युवक को आटो दिया था. इस तरह पुलिस 1 आरोपी तक पहुंची, लेकिन वह नाबालिग था. उसने भोलेश्वरनगर, पारडी निवासी हर्ष युवराज इंगोले, रंजीत और 1 नाबालिग साथी का नाम बताया. पुलिस ने हर्ष को भी हिरासत में लिया. उससे आटो भी जब्त किया गया. रंजीत की तलाश जारी है. हर्ष और रंजीत पेशेवर मुजरिम है. उनके खिलाफ कई मामले दर्ज है.

इंस्पेक्टर संतोष बकाल, एएसआई विनायक आसटकर, हेड कांस्टेबल पप्पू यादव, कांस्टेबल मनोहर राउत, मंगेश यादव, राजेंद्र टाकलीकर, मंगेश लांजेवार, सुधीर कनोजिया, श्रीकृष्ण दाभने, निलेश यादव, उपेंद्र यादव, संदीप गुप्ता, रोशन पाटिल, ललित शेंडे और उपेंद्र आकोटकर ने कार्रवाई को अंजाम दिया.