Three killed, 12 injured due to lightning in Ballia
File Photo

  • खेत पर कपास चुनने गईं थीं कामगार
  • काटोल के रिंगनाबोड़ी इलाके की घटना

Loading

काटोल/कोंढाली. काटोल तहसील में रविवार को गरज-चमक के साथ धुआंधार बारिश हुई. इस दौरान रिंगनाबोड़ी इलाके के एकलापार गांव में खेत पर कपास चुनने गईं महिला मजदूरों पर बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. दो जख्मी हैं. मृतकों में अर्चना उमेश तातोडे (35), शारदा दिलीप उईके (36) और संगीता गजानन मुंगभाते (35) शामिल हैं. अन्य दो पंचफुला गजानन आसोले (36) और सत्यभामा श्रावण इंगले (37) हैं. ये सभी महिलाएं शिवा गांव की निवासी हैं.

जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह से ही काटोल क्षेत्र में बारिश आने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा था. किसान हमेशा की तरह अपने खेतों पर काम करने निकल गए. रिंगनाबोड़ी इलाके के किसान श्रावण गणपत इंगले के खेत पर कपास की फसल आ जाने से वे मजदूरों को लेकर खेत पर पहुंचे थे. दोपहर बाद घने बादल छा गए. शाम 6 बजे वर्षा शुरू होने लगी.

वर्षा से पहले तेज गरज-चमक हुई. लोग खुद को संभाल पाते, इससे पहले ही पांचों महिला मजदूरों को आसमानी बिजली की भयंकर झटका लगा. पांचों महिलाएं झुलस गईं. रिंगनाबोड़ी के तलाठी एम.एस. अडकीने ने तहसील कार्यालय काटोल को इसकी जानकारी भेजी. तुरंत इन्हें हिंगना के वानाडोंगरी स्थित लता मंगेशकर अस्पताल पहुंचाया जहां अर्चना तातोडे (35), शारदा उईके (36) और संगीता मुंगभाते (35) को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य दो ही हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.