File Photo
File Photo

Loading

नागपुर. कलमेश्वर पुलिस ने 30 नर और मादा भैंसों की बड़ी खेप को पकड़कर इन्हें नागपुर व कामठी के कत्लखाने जाने से बचाया. इन दिनों देश के कई हिस्सों से गोवंश और भैंसों को अवैध रूप से नागपुर लाने के मामले कम नहीं हो रहे हैं. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की ओर से भारी संख्या में अवैध रूप से लाया जा रहा है.

कलमेश्वर पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर बीते बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि में 12 बजे एमआईडीसी चौक पर नाकेबंदी की. थोड़ी देर में यहां पर कंटेनर ट्रक क्रमांक एमएच 40/ बीएल 6273 को रोककर जांच की गई.

इसमें आरोपी सलाउद्दीन अंसारी सिराजुद्दीन अंसारी (35) टेका नाका, मुश्ताक पीरू शेख (43) प्रवेश नगर यशोधरा नगर, सैयद इरफान सैयद अली (22) आजरी माजरी पीली नदी और शहजाद कुरैश दाऊद कुरैशी (21) महेन्द्र नगर, ये चारों मिलकर भैंसों को अत्यंत निर्दयता के साथ कंटेनर में ठूंसकर कत्लखाने लेकर जा रहे थे. कई भैंसों का ट्रक के भीतर दम घुट रहा था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. मवेशियों को मुक्त कराया और वाहन सहित 11 लाख रुपए का माल जब्त किया.