34 Complex Seal, Action of Manpa in 03 Zone

Loading

नागपुर. शहर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के चलते बुधवार को महानगर पालिका द्वारा धंतोली, धरमपेठ और गांधी महाल जोन में कुल 34 परिसरों को सील किया. तीनों जोन में संबंधित परिसरों में कोरोना मरीज पाये जाने से महामारी प्रतिबंधक कानून 1897 के तहत यह निर्णय लिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीनगर जोन में चिंचभवन स्थित शांति अपार्टमेंट को सील किया गया है. वहीं, धंतोली जोन के तहत रामेश्वरी, प्रगतिनगर, न्यू इंदिरा कालोनी नालंदानगर, धाडीवाल लेआउट पार्वतीनगर, रतन अपार्टमेंट-4 गणेशपेठ, गोकुल अपार्टमेंट जयदूर्गा सोसायटी-2, के अलावा धरमपेठ जोन में तुकाराम चाल सदर काटोल रोड, रामनगर मरारटोली, गुजराती भवन अमरावती रोड, वीसीए मैदान के सामने स्थित मेथाडिस्ट इपिस्कोपल चर्च, मनोरमा बिल्डिंग तिलकनगर, श्रीराम हाईट्स आदर्श कालोनी, गंगानगर, साई सेवा आश्रम सोसायटी दाभा, गुप्ता स्मृति चौक सेमिनरी हिल्स और रचना सायनतारा हजारीपहाड़ को सील किया गया.

लोधीपुरा भी बंद
वहीं, गांधीबाग जोन में लोधीपुरा साई मंदिर, मच्छी बाजार चौक, मोमिनपुरा जामा मस्जिद, गरीब नवाज मस्जिद, बुद्धु खां मिनारा, बालासाहब देवरस बिल्डिंग, ज्योतिनगर खदान, पनईपेठ, हमालपुरा ठाकरे वाडा, नवाबपुरा ढोबले गली, लाल ईमली चौक, खान मस्जिद के पास हंसापुरी, दलवी हास्पिटल टेलीफोन एक्सचेंज चौक, महाल स्थित हेडगेवार निवास जोग गली, कोसारकर मोहल्ला और जुनी मंगलवारी स्थित गुजरी चौक परिसर को भी कोरोना मरीज मिलने से सील किया गया है.