Corona in Delhi, 182 deaths in last 24 hours, infection rate is 3.58 percent
Representational Pic

Loading

नागपुर. कोरोना वाइरस हर दिन नये-नये रिकार्ड बना रहा है. जितनी तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उतनी ही रफ्तार से मरने वालों का आंकडा भी बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले में 340 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं 17 मरीजों ने दम तोड़ दिया. अब तक कुल 189 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 6483 बीमार हो चुके है. इस बीच 120 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. लेकिन मौतों का आंकडा बढ़ने के साथ ही अब रिकवरी रेट घट कर 59.75 फीसदी पर पहुंच गया है.

कोरोना मरीजों की जिस रफ्तार से मौत हो रही है उससे अब लोगों में दहशत फैलती जा रही है. मंगलवार को मेयो में 55 वर्षीय अमरावती निवासी, 55 वर्षीय सतरंजीपुरा निवासी, 65 वर्षीय गंगाबाग पारडी, 45 वर्षीय इतवारी, 80 वर्षीय चंदननगर, 35 वर्षीय उमरी पांढुरना, 80 वर्षीय नारी रोड म्हाडा कालोनी, 51 वर्षीय मोमिनपुरा, 65 वर्षीय पाचपावली निवासी और 57 वर्षीय गोधनी रोड झिंगाबाई टाकली निवासी की मौत हो गई. इसी तरह मेडिकल में 83 वर्षीय प्रणब अपार्टमेंट गोकुलपेठ निवासी, 69 वर्षीय ओंमकार नगर, 52 वर्षीय चंद्रपुर, 54 वर्षीय अकोला और 34 वर्षीय कन्हान के युवव की मौत हो गई. 

बीमारी के बाद भी घर पर ही
जिले में अब तक 89037 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंगलवार को 1693 लोगों की जांच की गई. जो 340 पाजिटिव मरीज मिले है. उनमें 105 ग्रामीण और 235 शहरी भागों के मरीज है. फिलहाल एक्टिव केस 2420 है. हालांकि प्रशासन द्वारा बिना लक्षण वालों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है. लेकिन इन मरीजों की रुटिन चेकिंग को लेकर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है.

मंगलवार को मेडिकल और मेयो में जितने भी मरीजों की मौत हुई है, उनमें से अधिकांश मरीज 3-4 दिन पहले पाजिटिव आये और अस्पताल में भर्ती हुये थे. हालांकि कुछ लोगों को पहले से ही बीमारी थी, लेकिन इतने कम समय में कोरोना से मौत होना संदेह पैदा कर रहा है. लग रहा है कि होम क्वांरटाइन के नाम पर बीमार भी अस्पतालों में भर्ती नहीं हो रहे हैं. यदि यह संभावना सही साबित हुई तो फिर अगले कुछ दिन सिटी के लिए भयंकर हो सकते हैं. इस ओर प्रशासन द्वारा गंभीरता से विचार करने की जरुरत है. 

सिटी में आज तक की स्थिति 

6483 कुल संक्रमित 

340 मंगलवार को पाजिटिव 

189 की मौत 

3874 को मिली छुट्टी

2420 एक्टिव केस 

59.75 रिकवरी रेट