rape case
Representative Image (File Photo)

Loading

नागपुर. नागपुर जिले के अलग-अलग थाने क्षेत्र के अंतर्गत महिलाओं पर अत्याचार के पांच मामले सामने आए. इनमें दुष्कर्म के 2 और छेड़खानी के तीन मामले शामिल हैं. इसके अलावा एक बच्चे पर अनैसर्गिक यौनाचार का मामला सामने आया. थाना वेलतूर के अंतर्गत आरोपी पुलिस सिपाही श्रीकांत शांताराम पांढरे (30) जिला यातायात शाखा नागपुर ग्रामीण में कार्यरत है. उसने अपनी 33 वर्षीय सहकर्मी को विवाह करने का झांसा देकर मार्च 2015 से लेकर हाल के 3 जुलाई तक शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन अब वह मुकर गया और किसी दूसरी युवती से विवाह कर लिया. सिपाही पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.

पुलिस थाना खापरखेड़ा अंतर्गत आरोपी सूरज संजय वाघमारे (24) चिचोली वार्ड क्रमांक 1 निवासी ने 20 वर्षीय युवती को जन्मदिन मनाने के बहाने अस्पताल के कोने में ले जाकर दुष्कर्म किया और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस थाना सावनेर के अंतर्गत पीड़ित 35 वर्षीय महिला सोमवार को शाम करीब 5.30 बजे अपने काम पर जाकर घर वापस लौट रही थी. इस दौरान आरोपी नाना मेटकर सावनेर निवासी ने उसका पीछा किया और उसके साथ लज्जास्पद बर्ताव किया. उसे बातचीत न करने पर जान लेने की धमकी दी. इस मामले का आरोपी फरार है.

थाना अरोली के अंतर्गत 27 वर्षीय महिला रविवार को शाम 7 बजे अपने घर पर छोटे बच्चे के साथ थी. इस दौरान आरोपी विकास प्रभु उमाडे शराब पीकर घर में घुस गया. उसने ‘तेरा पति कहां गिरा पड़ा है’ ऐसा कहकर महिला का दाहिना हाथ मरोड़ दिया. उसकी चूड़ियां फोड़ दीं और उसके साथ लज्जास्पद बर्ताव कर पति को जान से मारने की धमकी दी. आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.

थाना पारशिवनी के अंतर्गत 35 वर्षीय पीड़ित महिला सोमवार को दोपहर 3 बजे घर पर थी. इसी दौरान आरोपी राजेश संभाजी तांदुलकर दहेगांव जोशी निवासी अचानक घर में घुस गया और महिला के साथ गाली-गलौज किया. उसे मारने की धमकी दी. आरोपी फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी खोज शुरू की है.

7 वर्षीय बालक का लैंगिक शोषण
थाना काटोल के अंतर्गत 7 वर्षीय बालक के साथ लैंगिक शोषण का मामला सामने आया है. आरोपी अजय जयराम कुमरे (18) परसोड़ी निवासी ने बालक को अकेले में ले जाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया. युवक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.